पाठ्यक्रम परिचय (Course Contents)
सम्पूर्ण जीवन प्रबंधन पाठ्यक्रम दो वर्षो में पूर्ण होगा, जिसमें छह-छह माह के कुल चार सेमेस्टर होंगे | इस पाठ्यक्रम हेतु प. पू. मुनिश्री मनीषसागर जी म. सा. द्वारा रचित "जीवन प्रबंधन के तत्त्व" (The Elements of Life Management) पुस्तक 14 भागों में उपलब्ध है | इस पाठ्यक्रम की परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर संचालित होगी |
इसमें निम्न विषय होंगे-
सेमेस्टर - 1
जीवन प्रबंधन का पथ (The Path of Life Management)
जैनदर्शन एवं जैन आचारशास्त्र में जीवन प्रबंधन (Elements of Life Management in Jain Philosophical & Ethical Scriptures)
शिक्षा प्रबंधन (Education Management)
समय प्रबंधन (Time Management)
सेमेस्टर -2
शरीर प्रबंधन (Body Management)
वाणी प्रबंधन (Communication Management)
तनाव एवं मानसिक विकारों का प्रबंधन (Stress & Mental Disorder Management)
सेमेस्टर -3
पर्यावरण प्रबंधन (Environment Management)
समाज प्रबंधन (Social Management)
अर्थ प्रबंधन (Wealth Management)
सेमेस्टर -4
भोगोपभोग प्रबंधन (Consumption Management)
धार्मिक व्यवहार प्रबंधन (Religious Behavior Management)
आध्यात्मिक विकास प्रबंधन (Spiritual Development Management)