प्र: 1 क्या विचक्षण जैन विद्यापीठ स्कूल में हॉस्टल सुविधा भी रहेगी ?
उत्तर हाँ‚ बालक एवं बालिका दोनों के लिए आधुनिक सुविधाओ से युक्त अलग-अलग हॉस्टल सुविधा रहेगी।
प्र: 2 क्या हॉस्टल में दूसरे स्कूलों/कॉलेजों के छात्र/छात्राएँ भी रह सकेंगे ?
उत्तर हाँ‚ उपलब्धता एवं आवेदकों की योग्यता के आधार पर हॉस्टल सुविधा अन्य छात्र/छात्राओं को दी जा सकेगी।
प्र: 3 हॉस्टल सुविधा किस कक्षा से प्रारंभ होगी ?
उत्तर कक्षा चौथी (IV) से।
प्र: 4 हॉस्टल के एक कमरे में कितने बच्चें रहेगें ?
उत्तर एक कमरे में चार बच्चे रखे जाएंगे।
प्र: 5 हॉस्टल के कमरे मे फर्नीचर की सुविधा किस प्रकार की रहेगी ?
उत्तर प्रत्येक बच्चे के लिए एक बेड‚ स्टडी टेबल‚ चेयर‚ वार्डरोब‚ डस्टबिन‚ आदि आवश्यक फर्नीचर की सुविधा रहेगी।
प्र: 6 क्या हॉस्टल में लांड्री सुविधा रहेगी ?
उत्तर हाँ ! हॉस्टल में लांड्री (धुलाई एंव प्रेस) की सुविधा रहेगी।
प्र: 7 क्या हॉस्टल में Recreation Facility रहेगी ?
उत्तर हाँ ! हॉस्टल में बच्चों के ज्ञानवर्धक एवं सात्विक मनोरंजन हेतु Recreation Facility जैसे शिक्षाप्रद एवं प्रेरक विडियो क्लीपिंग्स‚ Documentary films, कैरेम‚ शतरंज इत्यादि रहेगी।
प्र: 8 अभिभावक बच्चों से कब-कब मिल सकेंगे ?
उत्तर यद्यपि विचक्षण जैन विद्यापीठ में हॉस्टल का वातावरण Home away from Home की विचारधारा पर आधारित रहेगा । फिर भी अभिभावक एक निश्चित दिन एवं समय में ही बच्चों से मिल सकेंगे‚ ताकि बच्चों की पढ़ाई एवं एकाग्रता में व्यवधान उत्पन्न न हो‚ विशेष परिस्थिति में संबद्ध अधिकारी से अनुमति लेनी होगी‚ इन सबका उद्देश्य बच्चों के अनवरत विकास में सहयोग प्रदान करना है।
प्र: 9 क्या बच्चों को मोबाईल रखने की सुविधा रहेगी ?
उतर नहीं‚ विचक्षण जैन विद्यापीठ कैम्पस में बच्चों के लिए मोबाईल निषिद्ध रहेगा।